अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की मां, जैकलीन गाइज बेजोस का कल 78 साल की उम्र में निधन हो गया
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की मां, जैकलीन गाइज बेजोस का कल 78 साल की उम्र में निधन हो गया। बेजोस फैमिली फाउंडेशन एक बयान जारी कर यह खबर दी है।
फाउंडेशन ने अपनी वेबसाइट पर बताया ‘जैकी का 14 अगस्त को मियामी स्थित उनके घर में 78 वर्ष की आयु में शांतिपूर्वक निधन हो गया।’ यह जीवन का एक शांत अंतिम अध्याय था जिसने हम सभी, दोस्तों और परिवार को धैर्य और संकल्प, दया और दूसरों की सेवा का सही अर्थ सिखाया।
जैकी को 2020 में ब्रेन डिसऑर्डर लेवी बॉडी डिमेंशिया हो गया था। वे पिछले पांच साल से इस बीमारी से जूझ रहीं थीं। उनके बेटे जेफ बेजोस ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी मां को भावुक श्रद्धांजलि दी है।