दिल्ली में फिर से चलेंगी उबर-रैपिडो की बाइक, हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार के फैसले पर लगाई रोक
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने रैपिडो ,ओला ,उबर की बाइक सर्विस पर रोक लगा दी थी, जिसपर अब दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने फरवरी 2023 में ओला-उबर और रैपिडो जैसी कैब एग्रीगेटर कंपनियों की बाइक सर्विस पर रोक लगा दी थी। सरकार के फैसले के खिलाफ कंपनियों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए इन कंपनियों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से नोटिस पर रोक लगाने का आदेश देते हुए कैब एग्रीगेटर कंपनियों को राहत दी है।