MasterCard पर RBI के बैन से सिटीबैंक इंडिया की क्यों उड़ गई है नींद?
नई दिल्ली
रिजर्व बैंक (RBI) ने डेटा स्टोरेज नियमों का पालन नहीं करने के कारण मास्टरकार्ड (Matercard) पर बैन लगा दिया है। इसके तहत मास्टरकार्ड (MasterCard) 22 जुलाई के बाद नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर पाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के इस कदम से सिटीबैंक (citibank) इंडिया की परेशानी बढ़ सकती है।
सिटीबैंक (citibank) इंडिया ने अपना रिटेल बैंकिंग कारोबार बेचने की पहल शुरू कर दी है और मास्टर कार्ड (MasterCard) पर बैन की वजह से उसके वैल्यूएशन पर असर पड़ सकता है। सिटीबैंक (citibank) ने पेमेंट कंपनी मास्टर कार्ड (MasterCard) से एक्सक्लूसिव टाइप किया हुआ है जिसके तहत बैंक डेबिट कार्ड जारी करती है। 22 जुलाई से मास्टरकार्ड (MasterCard) सिटी बैंक के डेबिट कार्ड जारी नहीं कर पाएगी।