किश्तवाड़ आपदा: बादल फटने से मचा कहर, दर्जनों की मौत, कई अब भी लापता
किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब डिवीजन में बादल फटने की घटना पेश आई है। यहां चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटा है। बादल फटने से इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बादल फटने की इस घटना में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जिस जगह यह बादल फटा है वह तीर्थयात्रा मार्ग है और अभी यात्रा चालू है। बादल फटने की घटना के बाद से अब तक 33 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, मृतकों में CISF के दो जवान भी शामिल हैं। वहीं, 120 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। 50 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
ये सभी लोग धार्मिक यात्रा के लिए मौके पर जुटे हुए थे, मौके पर टेंट लगे हुए थे और श्रद्धालुओं के