क्या खतरे में है महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता?
नई दिल्ली: अपनी सबसे मुखर सांसद महुआ मोइत्रा के मुश्किलों में फंसने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं है! दिल्ली हाई कोर्ट के बाद अब अपनी पार्टी की प्रतिक्रिया ने महुआ मोइत्रा के लिए यह किसी सदमें से कम नहीं है जो रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप झेल रही हैं। मामले में लोकसभा की आचार समिति जांच करेगी क्योंकि दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने दो पन्नों का एक हलफनामा सौंप दिया है। हीरानंदानी ने दावा किया है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडानी पर सवाल पूछने के लिए उनसे एहसान लिया था। मोइत्रा ने कहा, ‘मैं सीबीआई और आचार समिति के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं, अगर और जब वे मुझे बुलाते हैं। मेरे पास अडानी के निर्देशन में चल रहे मीडिया सर्कस ट्रायल या बीजेपी ट्रोल्स का जवाब देने के लिए न तो समय है और न ही रुचि।’