एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (ATT) के नतीजों को भारत ने किसी तरह 1-3 की हार से 2-2 के ड्रॉ में बदल लिया,
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (ATT) के नतीजों को भारत ने किसी तरह 1-3 की हार से 2-2 के ड्रॉ में बदल लिया, लेकिन पूरी सीरीज में इंडियन प्लेयर्स ही इंग्लिश खिलाड़ियों पर हावी दिखे। सीरीज के 5 टेस्ट में भारत के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के बैटर्स से बेहतर कंट्रोल दिखाया।
ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तो दोनों टीमों में सबसे कम 10% ही गलत शॉट्स खेले, जिनमें गेंद उनके बैट से मिडिल नहीं हुई। टॉप-4 बैटिंग कंट्रोल वाले प्लेयर्स में चारों भारतीय रहे। इतना ही नहीं, गेंदबाजों में भी भारत के ही मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के टॉप-5 बैटर्स को सबसे ज्यादा परेशान किया। उनके सामने बल्लेबाजों ने 25.1% गलत शॉट्स खेले।