2020 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल

पिछले एक दशक से वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले विराट कोहली को आज टीम से बाहर करने की मांग हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर क्रिकेट के कई दिग्गजों को लगता है कि किंग कोहली का दौर खत्म हो चुका है।

टीम इंडिया उन्हें बस ढोए जा रही है। जिस खिलाड़ी ने भारतीय फैंस को जीत की खुशी मनाने के कई मौके दिए, आज वही उसके पीछे पड़े हुए हैं, लेकिन क्या वाकई कोहली इतना खराब खेल रहे हैं कि उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए?

क्या सच में कोहली का दौर खत्म हो गया है? अगर आंकड़ों की बात करें तो ऐसा नहीं है। कोहली आज भी टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं।

विराट ने 2020 के बाद तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टी-20 में उनके बल्ले से 663 रन, वनडे में 702 और टेस्ट मैचों में 767 रन निकले हैं। तीनों फॉर्मेट को मिला दें तो विराट के 2237 रन हैं। ये 2020 के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन हैं। उनके बाद ऋषभ पंत ने 2213 और रोहित शर्मा ने 2039 रन बनाए हैं। विराट ने ये रन 60 मैचों की 71 पारियों में बनाए हैं। रोहित ने 47 मैचों की 58 पारियों जबकि पंत ने 54 मैचों की 64 पारियों में बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *