उड़ान से पहले प्लेन में दिखे कॉकरोच, कोलकाता में कराई गई सफाई: एयर इंडिया
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहे एअर इंडिया के प्लेन में कॉकरोच दिखाई देने के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना पर विवाद बढ़ने के बाद एअर इंडिया ने बयान जारी कर माफी मांगी है. एयरलाइन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए उपयुक्त कदम उठाएंगे.
प्लेन में कॉकरोच मिलने के बाद विवाद बढ़ गया, जिसके बाद एअर इंडिया ने इस पर बयान जारी कर माफी मांगी है. एयरलाइन कंपनी ने कहा, ‘सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जा रही फ्लाइट AI180 में दो यात्रियों को दुर्भाग्यवश कुछ छोटे कॉकरोच दिखाई देने से असुविधा हुई. इस पर हमारी केबिन क्रू ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए दोनों यात्रियों की सीटें बदलकर उन्हें उसी केबिन में दूसरी जगह बिठाया, जहां वे बाद में सहज रहे.’
कोलकाता में कराई गई प्लेन की सफाई: Air India
एअर इंडिया ने बताया कि जब प्लेन में डीजल भरवाने के लिए कोलकाता में लैंडिंग कराई गई तो हमारी ग्राउंड टीम ने प्लेन की अच्छी तरह सफाई की ताकि प्लेन में मौजूद कॉकरोच को वहां से हटाया जा सके. इसके बाद वही विमान समय पर मुंबई के लिए रवाना हुआ.