विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस में बड़ा बदलाव
हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सांसद प्रतिभा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। प्रतिभा सिंह कांग्रेस के दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं। पार्टी वीरभद्र कार्ड भुनाकर विधानसभा चुनाव के लिए नई मोर्चाबंदी की तैयारी में जुटी है। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू को चुनाव प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाकर संतुलन साधने का प्रयास किया जा रहा है।
कोरोना पर कल दोपहर 12 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे PM
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करेंगे। बता दें कि देश में पिछले एक हफ्ते से लगातार दो हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंता राजधानी दिल्ली को लेकर है, जहां रोज 1 हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं।
पाकिस्तान के कराची शहर की यूनिवर्सिटी में मंगलवार दोपहर एक फिदायीन हमला हुआ। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है। हमला कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक कार के करीब हुआ। पुलिस के मुताबिक, मारे गए 5 लोगों में से 3 चीन की महिला प्रोफेसर हैं। वहीं चौथा उनका पाकिस्तानी ड्राइवर और पांचवा गार्ड है। विस्फोट के बाद बचाव और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर बचाव अभियान शुरू किया।