राहुल गांधी की सेना पर टिप्पणी पर मचा बवाल, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

भारतीय सेना पर बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, कहा— ‘सच्चे भारतीय ऐसा नहीं कहते’

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भारतीय सेना पर कथित टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार मिली है। यह मामला दिसंबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए उनके एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि “चीन की सेना ने भारतीय सैनिकों की पिटाई की।”

इस टिप्पणी को सेना की गरिमा और मनोबल को आघात पहुंचाने वाला माना गया। इसी आधार पर सीमा सड़क संगठन (BRO) के पूर्व महानिदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने लखनऊ की एक अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा, “आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय भूमि पर कब्जा कर लिया? क्या आप स्वयं वहां मौजूद थे? आपके पास क्या कोई विश्वसनीय दस्तावेज़ है?” कोर्ट ने आगे कहा, “अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो इस तरह की बयानबाज़ी नहीं करेंगे।” सुप्रीम कोर्ट ने यह भी सलाह दी कि इस तरह के गंभीर बयान सोशल मीडिया की बजाय संसद में रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *