उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 7 अगस्त को जारी होगी , 9 सितंबर को मतदान संभावित
नई दिल्ली।
उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन की प्रक्रिया आगामी 7 अगस्त (गुरुवार) से प्रारंभ होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान श्री नवीन महाजन ने जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त (गुरुवार) निर्धारित की गई है।