अखिलेश यादव का BJP पर निशाना,कहा- क्या CM आवास को गंगाजल से धुलवाना पिछड़ों का अपमान नहीं?
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब CM आवास को गंगाजल से धोया गया तो क्या वह पिछ़ड़ों का अपमान नहीं था? क्या सरकार और विपक्ष के लिए पिछ़ड़े अलग-अलग हैं। अब कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह रीजनल पार्टियों को आगे करें, जिससे अगले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला किया जा सके।
CM आवास को गंगाजल से धुवालाना पिछड़ों का अपमान नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि आज BJP के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता राहुल गांधी के बयान को पिछड़ों का अपमान बता रहे हैं। लेकिन यहीं नेता उस समय क्यों नहीं बोले जब CM आवास को गंगाजल से धोया गया था। क्या वह पिछड़ों का अपमान नहीं था? BJP के लोग सिर्फ अपना फायदा देखते हैं।