IPL की ताकत England तक: GMR, Sun TV, RPSG और Reliance Group बने The Hundred के पार्टनर
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दबदबा पूरी दुनिया में है. इस लीग में खेलने के लिए हर खिलाड़ी बेताब रहता है। दुनिया की सबसे महंगी इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों का दायरा अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इन टीमों के ओनर अब दूसरे देशों के T20 लीग में निवेश कर रहे हैं। इससे उन देशों के बोर्ड को भी करोड़ों की कमाई हो रही है। इसी कड़ी में इंग्लैंड की एक लीग में IPL की चार टीमों के ओर ने निवेश किया है. इसकी जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दी है। इस निवेश से ECB को करोड़ों की कमाई भी हुई है।