चोट के चलते मुकाबले से हटे मोहम्मद हसामुद्दीन, ब्रॉन्ज मेडल से करना होगा संतोष
मोहम्मद हसामुद्दीन ने क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया के जे डियाज इबनेज को 4-3 के से हराया था। ऐसे में उनसे उम्मीदें थी कि वे भारत को गोल्ड मेडल दिलाएंगे। लेकिन घुटने की चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले से हट गए हैं और अब उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना होगा।
उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को एक बड़ा झटका लगा है। 57 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहम्मद हसामुद्दीन सेमीफाइनल मुक़ाबले से पहले चोटिल हो गए हैं और उन्होंने इस मुक़ाबले में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
मोहम्मद हसामुद्दीन ने क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया के जे डियाज इबनेज को 4-3 के से हराया था। ऐसे में उनसे उम्मीदें थी कि वे भारत को गोल्ड मेडल दिलाएंगे। लेकिन घुटने की चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले से हट गए हैं और अब उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना होगा। इस चैंपियनशिप में हसामुद्दीन के अलावा दीपक भोरिया और निशांत देव ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। इन मुक्केबाजों ने भी क्वार्टर फाइनल जीत अपने मेडल पक्के कर लिए हैं।