खेलफीचर्ड

क्या सुरेश रैना को पता था चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान का नाम

मुंबई:महेंद्र सिंह धोनी  ने चेन्नई सुपर किंग्स  की कप्तानी छोड़ दी है। 2008 से ही धोनी टीम के कप्तान थे। उनके अलावा किसी खिलाड़ी को अभी तक फ्रेंचाइजी ने अपना नियमित कप्तान नहीं बनाया था। कुछ मैचों में धोनी के चोटिल होने या आराम लेने की वजह से सुरेश रैना  को टीम की कमान मिली थी। अब आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा  चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे। अभी तक जडेजा ने एक भी आईपीएल मैच में कप्तानी नहीं की है।
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैसले से चौंकाया, रविंद्र जडेजा बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान

रविंद्र जडेजा भले ही आज टीम के कप्तान बने हैं, लेकिन सुरेश रैना ने दो दिन पहले यानी मंगलवार को ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी। रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के बात करते हुए चेन्नई के अगले कप्तान को लेकर कहा था, ‘रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो टीम की अगुवाई कर सकते हैं। वे सक्षम हैं, खेल को अच्छी तरह जानते हैं और एमएस धोनी के उत्तराधिकारी हो सकते हैं।’

रैना ने इस बात को जोर देकर कहा था कि इन खिलाड़ियों में विशेष रूप से जडेजा टीम का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं। रैना और जडेजा काफी समय से एक साथ खेले हैं। 2016 और 2017 में चेन्नई के सस्पेंड होने के बाद दोनों खिलाड़ी गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा थे। रैना को इस साल नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा। वहीं जडेजा को चेन्नई ने 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *