दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट स्टारशिप पहले लॉन्च में फटा, फिर भी एलन मस्क खुश
वॉशिंगटन: दुनिया में अब तक का सबसे ताकतवर स्पेसशिप का लॉन्च फेल हो गया है। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट गुरुवार को पहली बार लॉन्च हुआ। लेकिन बीच रास्ते में ही यह फट गया। स्टारशिप धरती से अंतरिक्ष में जा पाता उससे पहले ही एक धमाके के साथ यह टुकड़ों में बंट गया। गुरुवार को यह रॉकेट पहली बार लॉन्च हुआ था। एस्ट्रोनॉट को चांद और मंगल ग्रह पर भेजने के लिए यह रॉकेट बनाया गया है। स्थानीय समय के मुताबिक 8:33 am पर इस रॉकेट ने पहली उड़ान भरी।
स्पेस एक्स का यह रॉकेट टेक्सास के बोका चीका से लॉन्च किया गया। यह रॉकेट भले ही धमाके के साथ खत्म हो गया हो लेकिन इंसानों के अंतरिक्ष में सफर के लिए एक बड़ा कदम है।