आदिल खान ने बताई राखी सावंत संग शादी की सच्चाई
राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान ने 7 महीने पहले निकाह कर लिया था। इस बात की जानकारी खुद राखी ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अब शादी की खबरों के बीच आदिल का भी रिएक्शन सामने आया है। कहा जा रहा था कि आदिल ने इस शादी से इनकार कर दिया है। हालांकि, अब आदिल ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में इस शादी को कबूल कर लिया है। आदिल का कहना है कि वो और राखी भले शादी कर चुके है लेकिन उनकी फैमिली ने राखी को उनकी पत्नी के तौर पर एक्सेप्ट नहीं किया है। वह अपने परिवार को मनाने की कोशिश में लगे हैं।
आदिल खान ने अब ईटाइम्स संग बातचीत में राखी सावंत के साथ अपनी शादी को लेकर कुछ बातें कही हैं। आदिल ने उनकी शादी को कन्फर्म करते हुए कहा है कि- ‘मैं और राखी अब शादी कर चुके है लेकिन मेरी फैमिली ने अभी तक राखी को बहू नहीं माना हैं।