अदार जैन की शादी में रेखा का शाही अंदाज, 20 साल पुरानी साड़ी पहनकर चौंकाया

बीत शुक्रवार को मुंबई में करीना कपूर के चचेरे भाई अदार जैन और अलेखा आडवाणी की शादी समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं। समारोह में जब एक्ट्रेस रेखा पहुंची तो उन्होंने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया। एक्ट्रेस के ड्रेस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी क्योंकि कहा जा रहा है कि इस साड़ी का संबंध बिग बी के एक फिल्म से है।

रेखा ने दोहराई 20 साल पुरानी
अदार और अलेखा की शादी में पहुंचते ही बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने सभी पैपराजी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। रेखा ने सिल्क साड़ी पहनी थी। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री ने इसी साड़ी को साल 2005 में एक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्लैक’ की स्क्रीनिंग में पहना था। हालांकि, 20 साल पहले रेखा ने इस साड़ी को बहुत ही साधारण तरीके से पहना था।

भारी-भरकम आउटफिट में दिखीं रेखा
शादी में एक्ट्रेस रेखा ने सिल्क साड़ी के साथ भारी भरकम लाल रंग का ब्लाउज पहना हुआ था। साथ ही उन्हें पारंपरिक आभूषणों को भी पहने हुए देखा गया।

शादी में पहुंची कई हस्तियां
बॉलीवुड समेत भारत से अलग अलग क्षेत्रों के लोगों ने शादी समारोह में शिरकत की। इसमें टीना अंबानी, आकाश अंबानी, अनिल अंबानी, सुहाना खान, चंकी पांडे समेत कई कलाकारों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इनके साथ ही अदार और अलेखा के परिवार वाले भी शामिल रहे।

अमिताभ और रेखा कब दिखे साथ
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर कई खबरें बनाई जाती रही हैं। इन दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है। वो फिल्में हैं ‘दो अनजाने’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ और ‘अलाप’ शामिल हैं। इन दोनों को आखिरी बार 1981 की फिल्म ‘सिलसिला’ में एक साथ देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *