KGF 2 ने 35 दिनों में कमाए 1210 करोड़
बॉक्स ऑफिस पर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2 Box Office) ने जो किया है, वह किसी सपने से कम नहीं है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 35 दिनों में देशभर में जहां 848.46 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है, वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 1210 करोड़ रुपये (KGF 2 Worldwide Collection) हो चुकी है। इतना ही नहीं, सिर्फ हिंदी वर्जन से फिल्म ने अपने पांचवें हफ्ते में 423.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह दिलचस्प है कि इन 35 दिनों में बॉलिवुड से लेकर हॉलिवुड तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन यश स्टारर KGF 2 की कमाई की रफ्तार पर कोई ब्रेक नहीं लगा सका। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि इस फिल्म ने 35वें दिन बुधवार को भी हिंदी में 1.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यानी हिंदी के दर्शकों में एक महीने बाद भी रॉकी भाई का दम बरकरार है। हालांकि, अब शुक्रवार को दो बड़ी फिल्में ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) और ‘धाकड़’ (Dhaakad) भी रिलीज हो रही है। ऐसे में क्या अब प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कमाई थमने वाली है?
KGF: Chapter 2 ने सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन से की है। बीते बीते 7 दिनों में ही इस फिल्म ने हिंदी में 10.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हिंदी वर्जन से फिल्म की लाइफटाइम कमाई 430 करोड़ रुपये तक जाने की संभावना है। हिंदी छोड़कर बाकी सभी देसी भाषाओं में यह फिल्म पिछले कुछ हफ्तों से लाखों में कमाई कर रही है। जबकि ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) और ‘धाकड़’ (Dhaakad) की रिलीज के बावजूद शनिवार और रविवार को KGF 2 का बिजनस बढ़ेगा, यह तय है।