अमाल मलिक के चौंकाने वाले बयान, मां-पिता और चाचा अनु मलिक पर उठाए सवाल
मुंबई: ‘बिग बॉस 19’ अपने चौथे हफ्ते में है और कंटेस्टेंट्स हर सीजन की ही तरह अपनी निजी जिंदगी को लेकर शो में कई खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक ने भी अपने परिवार को लेकर एक बात कही है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है।
अमाल ने परिवार का खोला राज
सलमान खान के इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के बाद से ही अमाल न सिर्फ अपनी गेम स्ट्रेटेजी बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने शो के दौरान कुछ ऐसे राज खोले, जिसने सभी को चौंका दिया। अमाल ने खुलकर बताया कि उनके पिता डब्बू मलिक ने किस तरह उनकी मां के साथ उनके जन्म से पहले ही बुरा बर्ताव किया और किस तरह उनके परिवार ने कई उतार-चढ़ाव देखे।