पाकिस्तान पर बढ़ता भारी कर्ज, वहीं पेटीएम के Q1 परिणामों से शेयर बाजार में हलचल

व्यापार : पाकिस्तान ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 26.7 अरब डॉलर विदेश से कर्ज लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह देश की बहुपक्षीय और द्विपक्षीय ऋणदाताओं पर बढ़ती निर्भरता को दर्शाता है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार पाकिस्तान को वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 26.7 अरब डॉलर का कर्ज मिला। इसमें से करीब आधा पैसा पुराने कर्ज को चुकाने के लिए दोबारा उधार लिया गया। रिपोर्ट में आर्थिक मामलों के मंत्रालय, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) और वित्त मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया कि यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है।

वन97 के शेयरों में आई तीन प्रतिशत की गिरावट

पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली फिनटेक कंपनी वन97 के शयरों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई पर शेयर 2.62 प्रतिशत गिरकर 1,025 रुपये पर आ गया। वहीं एनएसई में यह 2.46 प्रतिशत गिरकर 1,025.10 रुपये पर आ गया। वन97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को जून 2025 को समाप्त तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का अपना पहला समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। पेटीएम को पिछले वर्ष की समान अवधि में 840 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

SALIC ने ओलाम एग्री में 64.57 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए CCI से मांगी मंजूरी

सऊदी अरब की पीआईएफ की निवेश इकाई SALIC ने ओलाम एग्री में 64.57 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मांगी है।सार्वजनिक निवेश कोष (पीआईएफ) के पास 925 अरब डॉलर से अधिक की परिसंपत्तियां (एयूएम) है। मंगलवार को CCI में दाखिल की गई सूचना के अनुसार, यह प्रस्तावित सौदा SALIC द्वारा ओलम एग्री प्राइवेट लिमिटेड और ओलम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड से ओलम एग्री की 44.58 प्रतिशत और अधिकतम 64.57 प्रतिशत तक की शेयर पूंजी के अप्रत्यक्ष अधिग्रहण से संबंधित है। SALIC ने बताया कि यह अधिग्रहण 24 फरवरी 2025 को हुए शेयर खरीद समझौते के तहत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *