अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड की पहली तिमाही में टोटल इनकम 14,574 करोड़ रुपए रही
अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड की पहली तिमाही में टोटल इनकम 14,574 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में करीब 6% कम है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 14,109 करोड़ रुपए रहा। वहीं अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 10,369 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 899 करोड़ रुपए रहा।