आने वाला है इस सरकारी कंपनी का आईपीओ, पैसा लगाने के लिए हो जाइए तैयार
नई दिल्ली: बाजार में जल्द ही एक सरकारी कंपनी अपना आईपीओ (IPO) लेकर बाजार में आने वाली है। केंद्र सरकार पीएसयू (PSU) इकाई के आईपीओ की तैयारी कर रही है। ये पीएसयू भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) हैं। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के आईपीओ (IPO) के लिए सितंबर तक दस्तावेजों का मसौदा जमा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इरेडा में 25 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी।
कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने पिछले महीने सरकार की कुछ हिस्सेदारी बेचकर इरेडा की लिस्टिंग को मंजूरी दी थी। सरकार नए शेयर जारी कर इरेडा के लिए धन जुटाना चाहती है। बता दें कि सरकार इस आईपीओ के तहत अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेगी। वहीं IREDA के लिए पूंजी जुटाने के मकसद से नए इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे।