पिछले हफ्ते अमेरिका के बॉस्टन में हुए कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट का 2 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
पिछले हफ्ते अमेरिका के बॉस्टन में हुए कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट का 2 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें डाटा सॉफ्टवेयर स्टार्टअप एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन अपनी कंपनी की HR हेड क्रिस्टी कबॉट के साथ रोमांस करते दिखाई दिए थे।
बायरन और क्रिस्टी दोनों पहले से शादीशुदा हैं। ऐसे में इस वीडियो के वायरल होने पर काफी हंगामा मचा। इस घटना के बाद बायरन और क्रिस्टी की फैमिली भी दुनिया की नजरों में आ चुकी है।
क्रिस्टी के पति एंड्रयू कबॉट एक रम कंपनी के मालिक हैं। उनका ताल्लुक अमेरिका के ‘बॉस्टन ब्राह्मण’ परिवार से है।
इस स्टोरी में जानिए कौन है अमेरिका में रहने वाले बॉस्टन ब्राह्मण….
17वीं सदी की शुरुआत में अमेरिका आए थे बॉस्टन ब्राह्मण
बॉस्टन ब्राह्मण मूल रूप से अंग्रेज प्यूरिटन धर्म सुधारकों के वंशज हैं, जो 1600 के दशक में अमेरिका के न्यू इंग्लैंड आए थे। इनमें कबॉट, लोवेल, एडम्स, पीबॉडी, एलियट और विन्थ्रोप जैसे परिवार शामिल थे। ये परिवार अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित परिवार माने जाते हैं।
इन परिवारों ने हार्वर्ड (1636) और येल (1701) जैसी यूनिवर्सिटीज की स्थापना में मदद की थी। ये यूनिवर्सिटीज सिर्फ ऊंचे परिवारों के पुरुषों के लिए थीं।
बॉस्टन फैमिली ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना में योगदान दिया, जहाजरानी और शिपिंग व्यवसायों को खड़ा किया। यहां तक की अमेरिका के शुरुआती कानूनों भी इन्हीं की देन है।