उत्तराखंड में मॉनसून के साथ भूकंप का डबल अटैक, 49 दिनों में 7 बार डोली धरती, वैज्ञानिकों ने चेताया
देहरादून : उत्तराखंड में मॉनसून के दौरान एक के बाद एक भूकंप के झटके पहाड़ को कमजोर कर रहे हैं. हालांकि, हिमालय क्षेत्र में भूकंप आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन मॉनसून के दौरान यह भूकंप भूस्खलन का कारण बन रहे हैं. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश में ऐसी ही कुछ घटनाओं पर वैज्ञानिक नजर बनाए हुए हैं.
मॉनसून का दुश्मन बना भूकंप: जून और जुलाई महीने में हिमाचल प्रदेश से लगते उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के अलावा प्रदेश के चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भूकंप के झटके कई बार महसूस किए गए. हालांकि, इनकी तीव्रता 2.7 से 3.03 मैग्नीट्यूड रही है. लेकिन बारिश के बाद चटक धूप से जो पहाड़ बारिश की तेज बूंदों से कच्चे हो गए हैं, उनके गिरने की आशंका ज्यादा बनी हुई है. ऐसे में वाडिया इंस्टीट्यूट के कई वैज्ञानिक भूकंप और भूस्खलन दोनों पर अध्ययन कर रहे हैं.