श्रद्धा या अराजकता? कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों ने सड़कों पर मचाया उत्पात
हरिद्वार/देहरादून। सावन के इस पावन-पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए यूपी और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रवियों के तांडव से जहां व्यापारी परेशान हं तो वहीं आमजन भी काफी प्रभावित हुए हैं। कांवड़ यात्रा जिस तरह लड़ाई-झगड़ा और तोडफ़ोड़ के अलावा महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही हैं। उससे हिंदू आस्था को आघात पहुंच रहा है। पुलिस ने इसमें भले ही चुप्पी साधी हो लेकिन व्यापारियों ने जवाब देने का ऐलान कर दिया है। यूपी और उत्तराखंड की जनता ने कहा कि रोजाना कांवडिय़ों के उपद्रव की घटनाएं आ रही हैं। कभी रुडक़ी तो कभी बहादराबाद, कभी ज्वालापुर तो कभी हरिद्वार अपर रोड बाजार में दुकान तोडऩे आदि की जो घटनाएं आ रही हैं, जो गलत है।
देश इन दिनों शिव भक्तों के रंग में रंगा नजर आ रहा है। सरकार के लेकर शासन-प्रशासन और पुलिस भी शिव भक्तों की सेवा में लगी हुई है। सावन के 9 वें दिन शनिवार को तो अजब-गजब नजारा देखने को मिला। हापुड़ में पुलिस ने कांवडिय़ों की सेवा की। पंखे से की हवा की, पसीना पोंछा। तेज गर्मी के बीच कांवडिय़ों पर गुलाबजल छिडक़ा। वहीं, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर बुकिंग ऑफिस के सामने कुछ कांवडिय़ों ने सीआरपीएफ जवान को पीट दिया। उसे लात-घूसे मारे। पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। मेरठ में कांवडिय़ों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एटीएस ड्रोन से कांवड़ रूट की निगरानी कर रही है। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात हैं।