मणिपुर में असम राइफल्स के खिलाफ असहयोग आंदोलन
पिछले 4 महीनों से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर से असम राइफल्स को हटाने की मांग तेज हो गई है। इस मांग के समर्थन में कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने असहयोग आंदोलन शुरू किया है। खुद को मैतेई बताने वाली महिलाओं के एक संगठन ने पहाड़ी जिलों के उलट घाटी जिलों में सेंट्रल फोर्सेस, खासतौर से असम राइफल्स को वापस बुलाने की मांग को लेकर घाटी में केंद्र सरकार के संस्थानों पर ताले लगाना शुरू कर दिया है।
कुछ महिलाओं ने इंफाल पूर्व के अकम्पत में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) को बंद कर दिया। इसके पहले इंफाल पश्चिम जिले के इरोइसेम्बा में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) परिसर पर ताला जड़ दिया।
कोकोमी ने कहा- हम इसके सपोर्ट में नहीं
दूसरी ओर, खुद को मैतेई समुदाय का असली नेतृत्वकर्ता कहने वाली कोऑर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी (कोकोमी) ने कहा कि वह इस तरह के किसी भी आंदोलन का समर्थन नहीं करती है। कोकोमी के नेता किरण कुमार ने बताया, ‘असम राइफल्स को हटाने की हमारी मांग जस की तस है। असल में शुक्रवार को पल्लेल इलाके में दो मैतेई लोगों की हत्या से लोगों में आक्रोश है।