भारतीय करेंसी पर सुभाष चंद्र बोस की फोटो की मांग

अखिल भारत हिंदू महासभा (ABHM) ने भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छापने की मांग की है। हिंदू महासभा का तर्क है कि स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी का योगदान राष्ट्रपिता से कम नहीं था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सम्मानित करने का सबसे अच्छा तरीका है। गोस्वामी के मुताबिक भारतीय करेंसी पर गांधीजी की तस्वीर हटाकर नेताजी की तस्वीर लगानी चाहिए।

TMC-कांग्रेस ने की आलोचना
गोस्वामी के इस मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस के नेताओं ने निशाना साधा है। इन पार्टियों का मानना है कि इन सब के पीछे भाजपा है। भाजपा को बंगाल में विभाजनकारी राजनीति को बंद कर देना चाहिए। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश की आजादी में गांधी जी की अहम भूमिका थी। हम सभी जानते हैं कि राष्ट्रपिता की हत्या के पीछे किसका हाथ था। उन्होंने कहा कि गांधी जी के आदर्शों की रोज हत्या हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *