विराट पारी, भारत आईसीसी चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया
दुबई: रन चेज करने के शहंशाह विराट कोहली के शानदार 84 रन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से पराजित करके आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए इसके जवाब में भारत ने 48.01 ओवर में 6 विकेट खोकर 267 रन बना कर शानदार जीत हासिल की। भारत की इस जीत के शिल्पकार रहे विराट कोहली जिन्होंने धैर्य और टेक्निक का परिचय देते हुए 98 गेंद में पांच चौके की सहायता से 84 रन बनाए। विराट कोहली ने रनिंग बिटवीन द विकेट का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। बाउंड्री की जगह एक और दो रन पर दिमाग केंद्रित किया और भारत को विजयश्री के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया।
265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। शुभ मन गिल मात्र 8 रन बनाने के बाद बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा भी 29 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 28 रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू हो गए। श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर संघर्ष किया और 45 रन की पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल ने 30 गेंद में 27 रन का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या 24 गेंद में एक चौके और तीन छक्के लगाकर 28 रन पर आउट हुए। उधर लोकेश राहुल ने 34 गेंद में दो चौके और दो छक्के की सहायता से 42 रन बनाकर भारत की जीत की इबारत लिख दी। रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 11 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 96 गेंद में चार चौके और एक छक्के की सहायता से 73 रन की पारी खेली। लेकिन उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। निचले क्रम में एलेक्स केरी ने 57 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की सहायता से 61 रन की पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 264 रन तक पहुंचने में मदद की। उधर भारतीय स्पिनर ने कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया दिया। हालांकि सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में तीन विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले, अक्षर पटेल के एक विकेट का योगदान भी उल्लेखनीय रहा और ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 264 रन पर रोकने में सफलता पाई। भारत की अगली भिड़ंत फाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच विजेता से होगी।