न्यूजीलैंड को पस्त कर बांग्लादेश ने लगाई लंबी छलांग
बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा फेरबदल किया है। बांग्लादेशी टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड में कोई मुकाबला जीता है।
इस बार आईसीसी ने पॉइंट्स सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है। इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।