भारतीय टीम के नए कीर्तिमान: फाइनल में पहुँचकर विश्व क्रिकेट में चमका दम, रोहित शर्मा का अद्भुत प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी ने रिकॉर्ड बुक में उनका नाम लिखवा दिया। सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि टीम इंडिया और कप्तान रोहित ने भी इस मैच के बाद कई रिकॉर्ड बनाए।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 49.3 ओवरों में 264 रन बनाए। भारत ने ये टारगेट 48.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोहली ने 98 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। उनकी ये पारी भारत के लिए मैच विजयी पारी साबित हुई।
रोहित बने पहले कप्तान
इस जीत के बाद रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिसने आईसीसी के चारों बड़े इवेंट्स के फाइनल में जगह बनाई है। रोहित के रहते भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप-2023 के फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप-2023 और टी20 वर्ल्ड कप-2024 में भी भारत फाइनल में पहुंचा था। 2023 में भारत को हार मिली थी और ये जख्म उसे ऑस्ट्रेलिा ने ही दिया था। वहीं 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया था।