विक्की कौशल की अगली फिल्म पर काम शुरू, शूटिंग के बीच की पार्टी

विक्की कौशल इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म छावा का दुनियाभर में जलवा दिखाई दे रहा है। छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए न केवल विक्की को खूब तारीफें मिल रही हैं, बल्कि छावा कमाई के मामले में भी दो कदम आगे है। खैर, यह तो बस शुरुआत है। छावा के बाद विक्की अपनी अगली ब्लॉकबस्टर को लोड करने की तैयारी में जुट गए हैं।

लक्ष्मण उतेकर की छावा में उम्दा परफॉर्मेंस करने के बाद विक्की कौशल ने अपनी आगामी में धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार हैं। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने फिल्म सेट से ब्रेक लेकर संजय लीला भंसाली का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।

विक्की कौशल ने मनाया जश्न
24 फरवरी 2025 को संजय लीला भंसाली ने अपना 62वां जन्मदिन मनाया। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डायरेक्टर के जन्मदिन की झलकियां शेयर की हैं। फोटोज में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। भंसाली के साथ-साथ विक्की ने छावा की सफलता का भी जश्न मनाया। वह बधाई वाला केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।

शूट पर लौटी तिकड़ी
आलिया भट्ट ने यादगार तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “हमारे डायरेक्टर को सेलिब्रेट करने के लिए हमने नाइट शूट्स से छोटा सा ब्रेक लिया। मैजिशियन सर, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं (और हमारे गंगू को भी तीन साल हो गए)। आखिर में विक्की कौशल को बहुत-बहुत बधाई और तालियां जिन्होंने छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। चलो अभी पार्टी ओवर। शूट पर वापसी।”

विक्की कौशल की आगामी फिल्म लव एंड वॉर के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं। विक्की पहले भी रणबीर और आलिया के साथ काम कर चुके हैं। आलिया के साथ उन्होंने राजी मूवी में काम किया था जो हिट रही थी और रणबीर के साथ वह संजू में नजर आए थे। मालूम हो कि छावा बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *