नेटिजन्स ने गुटखा गैंग कह कर किया ट्रोल
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के एक दिन पहले अजय देवगन ने अपने सबसे अच्छे दोस्त अक्षय कुमार के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। फिल्म देखने के बाद खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए अजय की फिल्म का रिव्यू किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म के सभी एक्टर्स के काम की तारीफ भी की है।
अक्षय कुमार ने की ‘रनवे 34’ की तारीफ
अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, “अभी-अभी ‘रनवे 34’ देखी। भाई अजय देवगन मजा आ गया कसम से क्या थ्रिलर है, क्या शानदार ग्राफिक्स हैं, एक्टिंग और डायरेक्शन भी जबरदस्त है। अमिताभ बच्चन सर हमेशा की तरह सरल-सहज नजर आए और रकुल प्रीत सिंह (हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाकर अक्षय ने एक्ट्रेस की तारीफ की)। मैं ‘रनवे 34’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। आशा करता हूं कि फिल्म को वो सब कुछ मिले जिसकी वो हकदार है।”
वहीं अक्षय के इस पोस्ट पर अजय ने जवाब देते हुए लिखा, “हमारी पूरी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अक्षय।”
अक्षय और अजय को नेटिजन्स ने किया ट्रोल
अक्षय और अजय के सोशल मीडिया पोस्ट्स को देख नेटिजन्स ने उन्हें टारगेट कर लिया। नेटिजन्स ने उन्हें पान मसाला ब्रांड से जोड़ दिया और उन्हें ‘गुटका गैंग’ कह कर ट्रोल करने लगे। जहां एक ट्रोलर ने कमेंट कर लिखा, “एक पैकेट विमल पान मसाला भिजवा दें अपने जुवान केसरी भाई अजय देवगन को।” वहीं दूसरे ट्रोलर ने लिखा, “ये पान-गुठखा वाला प्यार है..बोलो जुबान केसरी।”