सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स की आईपीओ लिस्टिंग पर जोरदार शुरुआत, कैरारो इंडिया ने किया निराश
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के आईपीओ ने निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन दिया है। इसका इश्यू 391 रुपये के प्राइस पर आया था और लिस्टिंग 53 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम के साथ हुई। इसमें लिस्टिंग के बाद भी तेजी जारी रही है औयह 55.75 प्रतिशत उछलकर 609 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप 2,657.29 करोड़ रुपये रहा।
सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे। वहीं प्रमोटर और अन्य शेयरहोल्डर्स ने 82.11 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचा। अहमदाबाद स्थित कंपनी फ्रेश इक्विटी से जारी रकम का इस्तेमाल अटलांटा फैसिलिटी में स्टेराइल इंजेक्शन का प्रोडक्शन करने के लिए फैक्टरी लगाने के लिए करेगी। साथ ही, इससे सेनोरस फार्मा और उसकी सहायक कंपनियों की वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरी की जाएगी।