2200 एकड़ में 1500 करोड़ की राशि से विकसित होगा प्रदेश का पहला टेक्सटाइल पार्क

भोपाल। 2200 एकड़ जमीन पर प्रदेश का पहला टेक्सटाइल पार्क धार जिले के ग्राम भैंसोला में विकसित किया जा रहा है। पीएम मित्र पार्क के नाम से केन्द्र सरकार ने इसका प्रोजेक्ट मंजूर किया और 1500 करोड़ रुपए की राशि इसको विकसित करने पर खर्च की जाएगी, जिसमें 320 बड़े आकार के और मध्यम आकार के भूखंड विकसित होंगे और अभी 30 देश की जानी-मानी टेक्सटाइल कम्पनियों ने 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव भी सौंप दिए हैं। अभी इंदौर आए केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह के समक्ष भी पोलोग्राउंड स्थित बुनकर सेवा केन्द्र में इस प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन रीजनल डायरेक्टर राजेश राठौर और उनकी टीम ने दिया, जिसे देखने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने इसकी सराहना की और कहा कि यह टेक्सटाइल पार्क 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *