जेसन गिलेस्पी का पाकिस्तान क्रिकेट से इस्तीफा, अलग महसूस करने का किया खुलासा
पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन किसी ना किसी तरह का विवाद देखने को मिलता है. फिलहाल जेसन गिलेस्पी द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का साथ छोड़ने का मामला गरमाया हुआ है. अचानक से जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि अब कुछ ऐसी चीजें सामने आई है कि जिसके चलते यह कहा जा सकता है कि जेसन ने कोच के पद से अचानक इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने जब खुद को अलग थलग महसूस किया तब जाकर बड़ा कदम उठाया.
PCB ने चयन प्रक्रिया से छीन लिया कोच का अधिकार
आम तौर पर कोच का टीम के सिलेक्शन में अहम योगदान होता है. कोच चयन समिति के साथ मिलकर टीम चुनता है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जेसन से यह अधिकार छीन लिया था. जेसन ने खुलासा किया, “मुझे एक व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज करके बताया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन में मुख्य कोच की कोई भूमिका नहीं होगी”. इसके अलावा उन्होंने PCB पर बातचीत के आभाव और मुद्दों को ठीक से स्पष्ट ना करने के आरोप भी लगाए.