IND vs BAN पहले T20 में मयंक यादव और नीतीश रेड्डी को मिला डेब्यू करने का मौका
भारत-बांग्लादेश की टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा फैसला लिया है. इस मैच में एक-साथ दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है. इन दोनो ही खिलाड़ियों ने पिछले IPL में कमाल का प्रदर्शन किया था और अब ये खिलाड़ी टीम इंडिया ने अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. ये दो खिलाड़ी तेज गेंदबाज मयंक यादव और युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी हैं.
मयंक यादव-नीतीश रेड्डी का इंटरनेशनल डेब्यू
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसी के साथ उन्होंने बताया है मयंक यादव-नीतीश रेड्डी को इस मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला है. वहीं, वरुण चक्रवर्ती को भी इस मुकाबले में खेलने का मौका मिला है. बता दें, वरुण चक्रवर्ती की 3 साल के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2021 T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था.