NCL के छह टॉप अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी, अब तक 5 अरेस्ट

नई दिल्ली : सीबीआई ने मध्य प्रदेश सिंगरौली में स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में टॉप लेवल से लेकर निचले स्तर तक भ्रष्टाचार के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में अभी तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एनसीएल के छह टॉप अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। गंभीर बात यह भी है कि भ्रष्टाचारी के इस मामले को दबाने में कथित रूप से सीबीआई का भी एक अधिकारी शामिल पाया गया। इस मामले में शक एनसीएल के चीफ विजिलेंस ऑफिसर, पूर्व सीएमडी, डीजीएम, डायरेक्टर और दो मैनेजरों पर भी है। जिनके यहां छापेमारी की जा रही है।

सीबीआई ने क्यों की छापेमारी

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में शिकायत मिली थी कि सिंगरौली स्थित एनसीएल में टॉप लेवल से लेकर निचले स्तर तक बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। सीबीआई ने जाल बिछाया और कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई में अभी तक एनसीएल के सीएमडी के निजी सचिव और मैनेजर (सचिवालय) सूबेदार ओझा, मैनेजर एडमिन रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत कुमार सिंह और सीबीआई की जबलपुर एसीबी के डिप्टी एसपी जॉय जोसेफ दामले के अलावा मिडिलमैन और संगम इंजीनियरिंग कंपनी के डायरेक्टर रवि शंकर सिंह और इसके साथी दिवेश सिंह को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *