अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन फिर पहुंचे इज़रायल
इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। युद्ध की शुरुआत हमास ने की थी और इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। कई बंधकों की रिहाई के बाद भी अभी हमास के चंगुल में 100 से ज़्यादा बंधक हैं। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायल ने भी गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमले शुरू कर दिए। इस युद्ध में इज़रायल अब तक 700 से ज़्यादा सैनिक गंवा चुका है, पर 40 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की इस युद्ध में मौत हो चुकी है। मरने वालों में हमास से जुड़े हज़ारों आतंकी और अहम व्यक्ति भी हैं। इस युद्ध की वजह से गाज़ा और आसपास के इलाकों में काफी तबाही मची हुई है। ऐसे में अमेरिका के विदेश मंत्री एक बार फिर इज़रायल पहुंच गए हैं।