Ranveer Singh की अपकमिंग मूवी में हुई यामी गौतम की एंट्री
बॉलीवुड में चर्चा है कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ फेम निर्देशक आदित्य धर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘धुरंधर’ है। इसमें रणवीर सिंह लीड रोल प्ले करेंगे।बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल से बात चल रही है। अब इस लिस्ट में आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम का नाम भी जुड़ गया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में यामी गौतम लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ये खबर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
अब लोग कह रहे हैं कि मूवी पक्का 300 करोड़ रुपये कमाएगी। दरअसल, यामी गौतम और आदित्य धर की लास्ट मूवी ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने 360 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इसी को देखते हुए लोग ये कह रहे हैं कि ये भी इतने ही रुपये कमा सकती है।