एशिया कप में भारत ने पाक को रौंदा, स्मृति मंधाना ने हरमन का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप ए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से मात दे दी है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और भारत ने उनकी पारी 19.2 ओवर में 108 रनों पर आउट कर दी। भारतीय टीम ने इस टारगेट को मात्र 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में स्मृति मंधाना ने 45 रनों की पारी खेलते हुए हरमनप्रीत कौर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है। अब वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।