पेटीएम के निवेशकों का घाटा, 616 रुपये का रह गया 2150 रुपये का शेयर

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) के निवेशकों का घाटा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में करीब 14 फीसदी गिरावट आई थी। यह गिरावट आज भी जारी रही और शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। बड़ी उम्मीदों के साथ निवेशकों ने पेटीएम के आईपीओ में पैसा लगाया था लेकिन अपने इस निवेश पर उन्हें 70 फीसदी से अधिक नुकसान हो चुका है।

बीएसई पर पेटीएम का शेयर आज 616.55 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था। सुबह 10.30 बजे यह 5.23 फीसदी की गिरावट के साथ 640.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी के शेयरों में ताजा गिरावट की वजह यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विजय शेखर शर्मा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को नए खाते खोलने से रोक दिया है। केंद्रीय बैंक ने ‘सामग्री निगरानी से जुड़ी चिंताओं’ के बीच ऐसा किया है।

आरबीआई की कार्रवाई
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का परिचालन मई 2017 में शुरू हुआ था उसके बाद से यह तीसरी बार है जब इसे बैंकिंग नियामक की ओर से कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। उसे नए खाते खोलने से दूसरी बार रोका गया है। आरबीआई ने साथ ही उसे आईटी प्रणाली की व्यापक समीक्षा करने के लिए एक आईटी ऑडिट कंपनी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है।c

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *