आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्ची को मिली मदद, हाथ के ऑपरेशन के लिए सीएम साय ने दिया 1.5 लाख का चेक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनदर्शन में गुरुवार को प्रदेशभर के 1700 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें रखी। साथ कुछ जरूरतमंद लोगों ने बीमारियों से इलाज के लिए राशि प्रदान की मांग भी रखी। मुख्यमंत्री साय ने सभी से आवेदन लेकर उनकी समस्याएं सुनीं। पिछली बार की तरह इस बार भी सीएम साय ने मुख्यमंत्री निवास में निर्धारित समय से करीब तीन घंटे अधिक समय तक लोगों की समस्याएं सुनीं।
जनदर्शन निर्धारित समय 11.30 बजे शुरू हुआ, जो साढ़े चार बजे तक चला। हालांकि बीच में करीब 20 मिनट के लिए लंब ब्रेक भी रहा। जनदर्शन में कई ऐसे लोग भी आए थे, जिन्होंने पिछली बार दिए आवेदन का निराकरण होने पर सीएम को बधाई दे रहे थे। वहीं सीएम को अपनी समस्याएं और मांग रखने के लिए सीएम हाउस के बाहर लोगों की भारी भीड़ की कतार इस बार भी दिखी।