सूमी पर मिसाइल अटैक में 10 की मौत
रूस और यूक्रेन की जंग का आज 13वां दिन है। रूस और यूक्रेन का एक दूसरे पर वार पलटवार जारी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा है कि 13 दिन की जंग में रूस के इतने हथियार तबाह हो चुके हैं जितने 30 साल में भी नहीं होते। दूसरी तरफ यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने जेलेंस्की से किसी भी कीमत पर युद्ध रोकने की अपील की है।
रूसी सेना लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रही है। इसी क्रम में सूमी शहर के रिहायशी इलाकों पर मिसाइल अटैक किया गया, जिसमें दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, यूक्रेन का दावा है कि अब तक 12 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं, साथ ही रूस के 303 टैंक और 48 लड़ाकू विमान तबाह हो चुके हैं।
बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखने वाली आंखों में अब सिर्फ आंसू बचे हैं…
रूसी बमबारी के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए यूक्रेन छोड़ रहे हैं। इनमें बच्चे, बुजुर्गों से लेकर बीमार तक शामिल हैं। इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकेंगे कि कल तक बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखने वाली आंखों में अब केवल आंसू बचे हैं।