आर्कबिशप की ‘गॉड सेव द किंग’ की घोषणा के साथ हुई किंग चार्ल्स III की ताजपोशी
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी आज आधिकारिक रूप से हो गई है। इसके लिए लंदन में एक भव्य समारोह का आयोजन भी हुआ। ताजपोशी के साथ ही चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के 40वें किंग बन गए हैं।
ब्रिटेन के चार्ल्स तृतीय की आज ब्रिटिश किंग के रूप में ताजपोशी हो गई है। ताजपोशी के साथ ही ब्रिटिश किंग चार्ल्स ब्रिटेन के 40वें किंग बन गए हैं। ब्रिटेन की पिछली क्वीन और चार्ल्स तृतीय की माँ एलिज़ाबेथ द्वितीय की पिछले साल 8 सितंबर को मृत्यु के बाद उनके पुत्र का ब्रिटेन का किंग बनना तय हो गया था। पर आज ताजपोशी के साथ ही यह आधिकारिक हो गया है। ताजपोशी के लिए ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय बकिंघम पैलेस से अपनी पत्नी और ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला के साथ घोड़ों से चलने वाली डायमंड जुबली स्टेट कोच नाम की शाही बग्घी में बैठकर लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे पहुंचे, जहाँ पारम्परिक तरीके से उनकी ताजपोशी हुई।