तीसरे पीड़ित की भी मौत, मवेशी ले जा रहे ट्रक पर भीड़ ने किया था हमला
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग इलाके में कथित तौर पर भीड़ के हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस महीने की सात तारीख को रायपुर और महासमुंद जिले की सीमा में स्थित आरंग इलाके में मवेशियों से भरे वाहन में सवार लोगों पर कथित रूप से भीड़ ने हमला कर दिया था जिसमें दो मवेशी ट्रांसपोर्टर गुड्डू खान और चांद मिया खान की मौत हो गई और सद्दाम कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया था। तीनों उत्तर प्रदेश के निवासी थे।
कुरैशी को रायपुर के श्रीबालाजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार को उसे वहां से सरकारी डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां वह वेंटिलेटर पर था। कुरैशी के चचेरे भाई शोहेब खान ने बताया कि मंगलवार को डीकेएस अस्पताल में उसकी मौत हो गई। रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने भी कुरैशी की मौत की पुष्टि की और बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।