बॉर्डर से अंदर आते ही ड्रोन को मार गिराएगा, भारत की इस तकनीक के आगे पानी मांगेगा पाकिस्तान!
नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए देश में भेजे जाने वाले ड्रग्स, हथियार, गोला-बारूद और नकली नोटों जैसे मामलों को अब जल्द ही रोका जा सकेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने दावा किया है कि अगले छह महीनों में देश को सटीक एंटी ड्रोन सिस्टम मिल जाएगा। इसे सबसे पहले देश के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगाया जाएगा। इसके बाद भारत-बांग्लादेश और अन्य बॉर्डर पर इसकी तैनाती होगी।
एंटी ड्रोन की तैनाती के बाद यदि पड़ोसी देशों से कोई ड्रोन भारत की सीमा में भेजा जाता है तो न सिर्फ उसका पता चल जाएगा, बल्कि जरूरत के मुताबिक उसे शूट भी किया जा सकेगा। उम्मीद है कि जून तक देश को एंटी ड्रोन तकनीक मिल जाएगी, जिसके बाद सबसे पहले इसे पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगाया जाएगा। इसके बाद जम्मू-कश्मीर बॉर्डर फिर राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर समेत अन्य तमाम सीमाओं पर इसे लगाया जाएगा।