हाईटेक हुए नक्सली, सर्च ऑपरेशन में मिले 3 स्नाईपर जैकेट, विस्फोटक हथियार बरामद
पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फोर्स को नक्सलियों द्वारा डंप की गई सामग्री का बड़ा जखीरा मिला है, जिसमे विस्फोटक सामग्री के साथ पहली बार तीन नग स्नाईपर जैकेट भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक नक्सली स्नाईपर जैकेट का उपयोग सुरक्षा बलों पर छुप कर हमला करने के लिए करते हैं। यह जैकेट विशेष प्रकार की होती हैं जिसका उपयोग विशेष परिस्थितियों में जवान करते हैं। नक्सलियों के पास से यह जैकेट मिलने से पुलिस भी हतप्रभ है।
सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र में नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर गुरुवार को डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा एवं 206, 207, 208 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कंगालतोंग व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान गुरुवार को प्रातः लगभग 09ः45 बजे ग्राम कंगालतोंग के जंगल में नक्सली मौजूद थे वे पुुलिस पार्टी को देखकर नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए।