गुजरात में प्रत्येक नौकरी के लिए 3.2 करोड़ रुपये की सब्सिडी, एचडी कुमारस्वामी ने उठाए सवाल
नई दिल्ली: केंद्रीय इस्पात और उद्योग मंत्री और जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या भारत को अमेरिका की सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों के निवेश की जरूरत है, जो गुजरात में 2.5 बिलियन डॉलर की यूनिट स्थापित कर रही है। ये कंपनी गुजरात में हर उस नौकरी के लिए 3.2 करोड़ रुपये की सब्सिडी ले रही है, जो वह बनाती है। कर्नाटक में पार्टी कार्यकर्ताओं को एक टेलीविजन लाइव संबोधन में कंपनी की पहचान करने के बाद, उन्होंने ये बयान दिया।