UN चीफ का यूक्रेन दौरा:कीव में जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे
UN चीफ एंतोनियो गुटरेस मंगलवार देर रात यूक्रेन पहुंचे। यहां राजधानी कीव में उनकी मुलाकात प्रेसिडेंट वोल्दोमिर जेलेंस्की से होगी। इस मीटिंग में ब्लैक सी के जरिए फूड एक्सपोर्ट जारी रखने पर विचार होगा।
पिछले साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। इसके बाद शुरू हुई दोनों देशों की जंग जारी है। इस मामले में सिर्फ एक राहत की बात 7 महीने पहले हुई। तब रूस और यूक्रेन इस बात पर सहमत हुए थे कि दोनों देश ब्लैक सी से गुजरने वाले किसी ऐसे जहाज पर हमला नहीं करेंगे, जिसमें फूड प्रोडक्ट्स मसलन गेहूं, चावल या दूसरे ऐसे ही प्रोडक्ट हों।